कारगिल विजय दिवस 🙏🙏❤️Kargil Vijay Diwas 🙏🙏❤️

नमस्कार दोस्तों आशा है कि आप सभी लोग स्वस्थ और कुशल होंगे और अपने जीवन मैं सुख शांति से जीवन बिता रहे होंगे।।
दोस्तो आज का दिन पूरे भारत वर्ष के लिए एक गौरवपूर्ण दिन है आज का दिन हर भारतीय के लिए एक यादगार दिन रहा है जैसे कि आज 26 जुलाई है और आज के दिन ही भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध मैं हराया था।।
दोस्तों जिस तरह पाकिस्तान ने भारत की सीमा को मांगते हुए और भारत एलओसी के क्षेत्र पर अपना हस्तक्षेप कर दिया था और उसका जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान को उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।।
दोस्तों बात तब की जब भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ और यह लगभग 60 दिन तक चला इसमें कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था और यह युद्ध जीत गया था जिसमें कि कई सारे सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे उन्हीं की याद में आज के दिन उनके लिए यह श्रद्धांजलि दी जाती है।।
सूत्रों के मुताबिक देखा जाए तो भारत के करीब 571 सैनिक इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो चुके थे और करीब 15 सैनिक घायल हुए थे
source

source
दोस्तो अगर हमारे देश मैं हीरो जिसे हम कहते है तो यही वो हीरो है जो की हमारे देश की रक्षा करते है पूरे देश वासियों को इन पर गर्व हैं।। यू तो बॉलीवुड मैं कई सारे अभिनेता है जिन्हे हम हीरो की उपाधि देते है तो असल जिंदगी मैं यही असली एक हीरो हम इन्हें कहते हैं

![]
()

English/
Hello friends, hope that all of you are healthy and efficient and are living happily and peacefully in your life.
Friends, today is a proud day for the whole of India, today has been a memorable day for every Indian as today is 26th July and on this day India defeated Pakistan in the Kargil war.
Friends, the way Pakistan had intervened on the territory of India's LoC demanding India's border and while answering it, India had given a befitting reply to Pakistan.
Friends, when the war between India and Pakistan took place and it lasted for about 60 days, India defeated Pakistan on 26 July 1999 and won the war in which many soldiers were martyred, in whose memory today this tribute is given to them.
According to the sources, about 571 soldiers of India had attained Veergati in this war and about 15 soldiers were injured.
Friends, if we call a hero in our country, then this is the hero who protects our country, the people of the whole country are proud of him. There are many actors in Bollywood, whom we give the title of hero, so in real life, we call them the real heroes.
Google translate hindi to english|



0
0
0.000
1 comments
avatar

Ok, but how about celebrating peace and improving relations between India and Pakistan?

0
0
0.000